Sunday, April 22, 2007

Those College Days

राह देखी थी इस दिन कि कबसे
आगे के सपने सजा रखे थे नजाने कबसे।


उतावले थे यहाँ से जाने को
जिन्दगी का अगला पड़ाव पाने कों।

पर ना जाने क्यों... दिल में आज कुछ और आता है
वक़्त कों रोकने का जीं चाहता है।

जिन बातों को लेकर रोते थे

आज उन्ही बातों पे हसी आती है

नजाने क्यों आज उन पलों की याद बहुत आती है।

कहा करता था... बड़ी मुश्किल से चार साल सह गया
पर आज क्यों लगता है के पीछे कुछ रह गया।

कही अनकही हज़ारों बातें रह गयी

ना भूलने वाली हज़ारों बातें रह गयी।

मेरी टांग अब कौन खींचा करेगा

मेरा सिर खाने कौन मेरा पीछा करेगा।

जहाँ २ हज़ार का हिसाब नही वहाँ २ रुपैय के लिए कौन लादेगा

कौन रात भर साथ जागकर पढेगा।

कौन मेरी गाड़ी मुझसे पूछे बिना ले जायेगा

कौन मेरे नए नए नाम बनेयेगा।

मैं अब बिना मतलब किस्से लादून्गा

बिना टोपिक के किस्से फालतू बातें करुंगा।

कौन फेल होने पर दिलासा दिलाएगा

कौन ज्यादा नंबर आने पर गलियाँ सुनायेगा।

ऐसे दोस्त कहाँ मिलेंगे

जो खाई में भी धक्का दे दें

फिर तुम्हे बचने खुद भी कूद पडें।

मेरे गानों से परेशान कौन होगा

कभी मुझे किस्सी लडकी से बातें करते देख परेशान कौन होगा।

कौन कहेगा साले तेरे जोके पे हसी नही आई

पीछे से बुलाकर कौन कहेगा... आगे देख भाई।

सिनेमा मैं किसके साथ देखूँगा

किसके साथ बोरिंग लेक्त्र्स झेलून्गा।

मेरे फर्जी सर्तिफिकातेस कों रद्दी कौन कहेगा

सही राइ देने की हिम्मत कौन करेगा।

स्टेज पर किसके साथ जाऊंगा

जूनियर्स कों फ़ालतू लेक्त्र्स कैसे सुनाऊंगा।

अचानक किसी कों देखकर पागलों की तरह हँसना

नजाने यह सब फिर कब होगा कह दो दोस्तो यह सब होगा।

दोस्तो के लिए प्रोफेस्सोर से लड़ पाएंगे क्या

हम यह फिर कर पाएंगे क्या?

राते के २ बजे पोहे खाने कौन जायेगा

तेज़ गाड़ी चलाने की शर्त कौन लगायेगा?

कौन मुझे मेरी क़ाबलियत पर भरोसा दिलाय्गा

और ज़्यादा हवा में उड़ने पर ज़मीन पर कौन लायेगा।

मेरी ख़ुशी मैं ज़्यादा खुश कौन होगा

मेरे गम में मुझसे ज़्यादा दुःखी कौन होगा।

मेरी यह कविता कौन पडेगा

कौन इसे सच में समझेगा.
बहुत कुछ लिखना बाक़ी है

कुछ साथ शायद बाक़ी है।

बस एक बात से दर लगता है दोस्तो

कही अजनबी ना बन जाये दोस्तो।

जिन्दगी के रंगों में दोस्ती का रंग फीका ना पद जाये दोस्तो

ऐसा ना हो के दुसरे रिश्तों के भीड़ में दोस्ती दम ना तोड़ जाये ।

जिन्दगी में मिलने की फरियाद करते रहना

अगर ना मिल पाये तो याद करते रहना।

चाहे जितना हस्लो आज मुझ पर,में बुरा नही मानूंगा

तुम्हारी इस हसी कों दिल मे छुपा लूँगा।

और जब याद तुम्हारी आएगी तब इसी कों याद करके हस लूँगा।

Saturday, April 21, 2007

Companions in the Train

'The World Is Flat' - Thomas Friedman
A book that I think has been the one that I like the most from my entire reading history.
Partly of the fact that it has a factual punch to it,and the author's style appeals to me.
I kinda like books that illustrate facts with numbers and this book is just about that.
The idea of the author revolves around political and technological changes in the 1990's that have sculpted the world that we know today.A must read for a beginner in current affairs,as this one cuts through all jargon.
on a scale of 1-5 I would rate it 4.

'Word Power Made Easy'-Norman Lewis
Why the hell didn't I refer to this book before makes me wonder, although me being an impulsive book buyer,could not spot this gem before my eyes.
In the sense that this book as anybody would say would improve vocabulary in English very easily,and I would recommend it to any and all.
On the same scale this one scores a 4.5

Longing For Weekends-I want to go back to college

Hey, I have to admit it
Back in college it was fun, and serious fun?(does that make sense,anyways you get the point right). I used to long for a Monday,after the friday when returning to college made me feel good.
But here in my job I am longing for a weekend and I pull myself out of bed to go to work every weekday.

I do like the work,nothing is the matter with it,but its this strange feeling when a Monday arrives.

Anyways if you are reading it and still in college,its an advice from my side,enjoy your life in college coz these days are never gonna come back.

I want to go back to college.

My friend Manjul Rightly Says-Monday is an awful way to spend 1/7 of your life!

Hey People!!

I start posting today and will start with the quote that to this day is inherent in anything i do..

"It is not always that the best man wins,
But soooner or
later he who wins
is he who thinks he can"


I remember the day,back in a job interview, when the interviewer asked me
"Then what about women?".I have no answer till date.